रायपुर । राजधानी रायपुर में एक लड़की के साथ रेप एवं मर्डर का मामला सामने आया है। लड़की की अर्द्धनग्न लाश सड़ी गली अवस्था में एक निर्माणाधीन इमारत में मिली है। आशंका है कि यह वारदात एक महीने से भी अधिक पुरानी हो सकती है।
कुत्ते इस शव से खोपड़ी नोंच कर आपस में छीना झपटी कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने इसे देखकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वहीं शव की पहचान कराने की कोशिशें तेज कर दी गई है। मामला रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों ने शनिवार की देर रात पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस को बताया गया कि इस इमारत के अंदर से गंदी बदबू आ रही है और बाहर कुत्ते किसी लड़की की खोपड़ी लेकर छीना झपटी कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुत्तों से खोपड़ी को छुडाकर कब्जे में लिया। इसके बाद पुलिस इमारत के अंदर पहुंची तो वहां एक लड़की का अर्द्धनग्न शव मिला।
जानवर खा रहे थे लड़की का शव
यह शव गड्ढे में दबाया गया था। लेकिन कुत्तों ने शव के ऊपर की मिट्टी खोद कर शव को निकाल लिया था। पुलिस के मुताबिक लड़की के शरीर पर बहुत कम कपड़े मिले हैं। इसी के साथ कुत्ते या अन्य जानवर शव को बुरी तरह से नोंच खाए थे। ऐसे में आशंका है कि उसके साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या को अंजाम दिया गया है। आशंका है कि किसी अन्य स्थान पर वारदात के बाद लड़की के शव को इस इमारत में ठिकाने लगाया गया है।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
शव की हालत को देखते हुए पुलिस ने तत्काल फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और वहां से सबूत जुटाए। हालांकि अभी तक लड़की की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक लड़की की पहचान के आसपास के सभी थानों को सूचना भेजी गई है। पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि लड़की की उम्र 25 से 30 साल के बीच हो सकती है। हालांकि अभी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि मामला रेप एवं मर्डर का है या केवल मर्डर का।