रायपुर । भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व नगरी निकाय चुनाव के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में हम पूरे प्रदेश में विजयश्री हासिल करने जा रहे हैं। हमारे कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों ने पूरी मजबूत इच्छा शक्ति के साथ चुनाव में जुटे थे जिसका सार्थक परिणाम मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सृजनशील मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के उत्कृष्ट नेतृत्व के माध्यम से महतारी वंदन योजना, किसानों को लेकर हितकारी फैसले, प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जनता के बीच हम सफल हुए हैं। जिसका हमें लाभ होगा।
प्रदेश में कांग्रेस के पास न कोई मुद्दा है न कोई नेतृत्व है कांग्रेस केवल अपवाहों पर आधारित पार्टी रह गई है। भ्रष्टाचार के घिरी कांग्रेस को जनता करारा जवाब देना चाहती है। कांग्रेस के शासनकाल में पीएससी घोटाले से लेकर युवाओं को छलने का मामला किसी से छिपा नहीं है।
प्रदेश उपाध्यक्ष सवन्नी ने कहा कि राज्य के विकास के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बेहद ही संवेदनशील हैं। नगरीय निकाय संस्थानों में भाजपा की जीत के बाद विकास को नव गति मिलेगी।