रायपुर । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज 11 फरवरी 2025 को वोटिंग है। इसके लिए रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, अंबिकापुर समेत अन्य निकायों में मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इस बार कुल 44,74,269 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में 10 नगर निगम और 49 नगरपालिका परिषद के लिए मतदान होगा। एक साथ महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदान किया जाएगा।
इसको लेकर मतदान केंद्रों पर पूरी तैयारियां हो गई है। मतदान केंद्रों पर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रदेश के निकायों में संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगना शुरू हो गई है।
डिप्टी सीएम ने कतार में खड़े होकर डाला वोट
बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग के दौरान डिप्टी सीएम अलग ही अंदाज में दिखे। डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। इस दौरान वे काफी समय तक लंबी कतार में खड़े रहे। उनका जब नंबर आया तब उन्होंने वोट किया। वे सुबह-सुबह शहर के सेंट फ्रांसिस हायर सेकेंडरी स्कूल मतदान केंद्र अपने परिवार के साथ पहुंचे और मतदान किया।
अधिकारियों ने डाला वोट
लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए रायपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने सपत्नीक फॉरेस्ट रेंज ऑफिस पंडरी स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।
इस दौरान मतदाताओं से उन्होंने उत्साह से वोटिंग करने के लिए अपील की। कोरबा कलेक्टर आकाश छिकारा ने भी अपने परिवार के साथ वोट डाला। वहीं एसपी विवेक शुक्ला ने भी वोट डाला। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की।
रायपुर में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी
रायपुर में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। मतदाताओं में उत्साह, पोलिंग बूथों पर भारी भीड़ दिख रही है। रायगढ़ में ओपी चौधरी ने वोट डाला है। रायपुर BJP मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने भी वोट डाला है। जगदलपुर में किरण देव ने मतदान किया है। 49 नगरपालिका परिषद के लिए मतदान जारी है।
बीजेपी प्रत्याशी ने डाला वोट
बीजेपी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने मतदान किया है। वे अपने परिवार के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे।
रायपुर के वार्ड 50 में ईवीएम खराब
रायपुर के विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 50 के पोलिंग बूथ में ईवीएम खराब होने से आधे घंटे से खड़े मतदाता। इस दौरान वोटर्स ने नाराजगी भी जाहिर की। सूचना के बाद निर्वाचन आयोग की टीम मौके पर पहुंची और ईवीएम को बदला गया।