रायपुर । छ्त्तीसगढ़ के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) अशोक जुनेजा का कार्यकाल आज 3 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। इनके बाद प्रदेश के अगले डीजीपी कौन होंगे फिलहाल इसे लेकर आदेश जारी नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि आज शाम तक डीजीपी का नाम फाइनल हो सकता है। तीन सीनियर अफसर इस पद के दावेदार हैं।
इन्हें मिल सकता है प्रभार
डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) अशोक जुनेजा को पहले दो बार सेवा विस्तार मिल चुका है। लेकिन इस बारे में अब तक किसी भी तरह का आदेश जारी नहीं हुआ है। आज 3 फरवरी को उनका कार्यकाल भी पूरा हो रहा है।
डीजीपी के पद के लिए प्रदेश के तीन सानियर आईपीएस अफसरों के नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम को कार्यवाहक DGP का प्रभार मिल सकता है ।
राज्य सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए तीन वरिष्ठ IPS अधिकारियों के नाम भेजे हैं। UPSC को पवन देव, अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता के नामों का पैनल भेजा गया है। अरुण देव गौतम को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है।