Wednesday, February 5, 2025
HomeChhattisgarhतीन दिवसीय राज्य स्तरीय फल, फूल, सब्जी प्रतियोगिता, 10 जनवरी से प्रदर्शनी...

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय फल, फूल, सब्जी प्रतियोगिता, 10 जनवरी से प्रदर्शनी का आयोजन

रायपुर । प्रकृति की ओर सोसायटी, उद्यानिकी विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, आईजीकेवी एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान द्वारा राज्य स्तरीय फल फूल सब्जी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का 10,11 एवम् 12 जनवरी को गांधी नेहरू उद्यान में आयोजन किया जा रहा है।

प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं एवं संगोष्ठीयो का आयोजन किया जा रहा है…

दिनांक 10 जनवरी फूलों की सजावट एवं संगोष्ठी

  • विषय: किचन वेस्ट से खाद कैसे बनाएं
  • वक्ता :डॉ विजय जैन, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक

11 जनवरी सलाद सजावट प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी

  • विषय: फूलों की खेती ओर उद्योग,
  • स्टार्टअप्स वक्ता: डा.उल्हास पाठक, आईजीकेवी

12 जनवरी फूलों की रंगोली प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी

  • विषय: गार्डन में फूलों को कीट पतंगो से कैसे बचाएं

प्रतियोगिताओं के लिए प्रभारी आशा भावनानी एवं शिल्पी नागपुरे से संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा प्रतिदिन शाम को शिल्पा नाहर द्वारा फल, फूल, सब्जी हाउसिं गेम खिलाए जाएंगे। जिसमें विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे एवं रात्रि उभरते कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मौका दिया जाएगा।

अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी का कहना है यह प्रदर्शनी न केवल किसानों के लिए बल्कि आम जनता के लिए भी ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक होगी। सभी नागरिकों से इस आयोजन में सहभागिता की अपील की जाती है।

मीटिंग में मोहन वर्ल्यानी, डॉ. अनिल चौहान , दलजीत बग्गा ,जयेश पीथालिया, डॉ विजय जैन, आशा भावनानी, डी,के तिवारी, शिल्पी नागपुरे, मनीष त्रिवेदी, डॉ पी के वर्मा, सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments