Wednesday, February 5, 2025
HomeBig Breakingइस IPO में बॉलीवुड के दिग्गजों ने जम कर किया निवेश, जानिए...

इस IPO में बॉलीवुड के दिग्गजों ने जम कर किया निवेश, जानिए किसने खरीदे कितने शेयर

यह आईपीओ है या फिल्मी सितारों का मेला, लगता तो कुछ ऐसा ही है. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सारा अली खान, रितिक रोशन और राजकुमार राव श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियलिटी लिमिटेड के आने जा रहे आईपीओ में निवेश कर चुके हैं. 792 करोड़ जुटाने की योजना वाले इस आईपीओ में सिनेमाई दिग्गजों के निवेश से यह साफ है कि भारत के परवान चढ़ते आईपीओ बाजार में मशहूर हस्तियों की भागीदारी बढ़ रही है.

श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियलिटी की ओर से 24 दिसंबर को जारी प्रोस्पेक्टस के मुताबिक शाहरुख खान के फैमिली ट्रस्ट को 06 लाख 75 हजार शेयर आवंटित किए गए हैं. इसी तरह अमिताभ बच्चन को 06 लाख 66 हजार 670 शेयर दिए गए हैं. रितिक रोशन को 70 हजार शेयर तो टाइगर श्रॉफ के हवाले 33 हजार 300 शेयर किए गए हैं. इस लिस्ट में राकेश रोशन, साजिद नाडियाडवाला, आशीष कचोलिया, एकता रवि कपूर, तुषार रवि कपूर और जितेंद्र कपूर के नाम भी हैं.

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस सूची में अजय देवगन समेत और भी कई फिल्मी हस्तियों के नाम शामिल हैं. सबसे चौंकाने वाला नाम आशीष कचोलिया का है. आशीष कचोलिया मल्टीबैगर स्टॉक पहचानने के लिए मशहूर हैं. इस कारण उन्हें इंडियन स्टॉक मार्केट में बिग ह्वेल के नाम से भी जाना जाता है.

मुंबई की रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियलिटी लिमिटेड ने दिसंबर में ही सेबी के पास ड्राफ्ट फाइल कर आईपीओ की अनुमति मांगी थी. यह डेवलपर मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में रेसिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी तैयार करता है. इस आईपीओ में कोई भी ऑफर फॉर सेल नहीं होगा. सारे के सारे पब्लिक और फ्रेश ईश्यू होंगे. हर शेयर की फेस वैल्यू एक रुपये प्रति शेयर रखी गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments