रायपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी आजाद चौक, रायपुर निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा अभियान चलाकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कुल 168 प्रकरणो में 7,44,100/- रू जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिसमें मोडीफाई सायलेंसर के 18 प्रकरणो में 98,000/- रू एवं अवयस्क बालको को वाहन चलाने हेतु देने पर वाहन स्वीमियो के विरूद्ध 06 प्रकरणो में 1,71,000/- रू का जुर्माना लगाया था।
अवयस्क बालको केे 06 प्रकरणो में 3700/- रू का जुर्माना लगाया गया हैै। यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले रॉयल इनफिल्ड बुलेट से निकाले गये 21 मॉडिफाई साइलेंसरो जिससे वह फटाके की आवाज निकालते थे, माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर (छ0ग0) के डब्लू.पी.(पील) नंबर 88/2023 में जारी किये गये आदेश दिनांक 29/09/2023 एवं 10/10/023 के परिपालन में रोलर चलाकर नष्टीकरण किया गया है।