Monday, December 23, 2024
HomeBig Breakingनक्सलियों ने एक और भाजपा नेता को उतारा मौत के घाट,किडनैप कर...

नक्सलियों ने एक और भाजपा नेता को उतारा मौत के घाट,किडनैप कर ले गए थे नक्सली

बीजापुर/रायपुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर में इन दिनों नक्सली बौखलाए हुए हैं। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक और हत्या कर दी।मंगलवार की रात को बीजेपी नेता की हत्या कर सड़क पर उसके शव को फेंक दिया। बीजेपी नेता की हत्या होने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई के बीच बीजापुर जिले में नक्सली लगातार दहशत फैला रहे हैं। यहां मुखबिरी के शक में ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं। मंगलवार को फिर से ऐसा ही हुआ। जिले के कुटरु थानाक्षेत्र के सोमनपल्ली गांव के रहने वाले ग्रामीण मान्डो राम कुड़ियाम की निर्मम हत्या कर दी।

मंगलवार की रात को नक्सली करीब 9 बजे मान्डो राम के घर पहुंचे और उसे घर से किडनैप करके ले गए। गांव से कुछ दूरी पर ले जाकर उसका मर्डर कर दिया।

इधर, मामले की सूचना मिलते ही SP पुलिस टीम के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गए और इस घटना की पुष्टि की है । मान्डो राम कुड़ियाम भाजपा नेता है। इसकी हत्या के बाद नक्सलियों के शव के ऊपर पर्चे भी छोड़े हैं, जिस पर नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया है।

बीजापुर में हफ्तेभर के अंदर नक्सली पांच लोगों की हत्या कर चुके हैं। नक्सलियों ने 6 दिसंबर को दो पूर्व सरपंचों की हत्या की थी। इसके बाद एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मौत के घाट उतारा था।दो दिन पहले एक महिला की उसके पति के सामने मर्डर कर दिया था और अब भाजपा नेता की हत्या कर दहशत फैला दी है।इन घटनाओं के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments