Thursday, December 12, 2024
HomeChhattisgarhसट्टा खिलाते दो सटोरिये गिरफ्तार, नगदी और सट्टा-पट्टी जब्त

सट्टा खिलाते दो सटोरिये गिरफ्तार, नगदी और सट्टा-पट्टी जब्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सायबर सेल ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी सट्टा पट्टी के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पवन मंगलानी और गोपाल धामेचा बताया। यह घटना न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने जुआ और ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वालों की पतासाजी कर उन पर कार्रवाई करने निर्देश दिए थे। इसी के तहत आज एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि, थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र स्थित मेडिशाइन हॉस्पिटल के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा सट्टा संचालित किया जा रहा है। जिसके बाद वहां छापा मारकर 2 व्यक्तियों को पकड़ा गया. ये दोनों सट्टा पट्टी के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे थे। आरोपियों के पास से सट्टा- पट्टी, पेन, नगदी रकम 5100 रूपये जब्त किया गया।

पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि 7 दिसम्बर को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र स्थित मेडिशाइन हॉस्पिटल के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा सट्टा संचालित किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्रवाई किया गया। इस दौरान 2 व्यक्ति उपस्थित पाये गये, जो सट्टा पट्टी के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे थे। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम पवन मंगलानी एवं गोपाल धामेचा होना बताये।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा-पट्टी, पेन एवं नगदी रकम 5100 रूपये जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 460/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  • पवन मंगलानी पिता स्व. गणेश मंगलानी उम्र 34 साल निवासी महावीर नगर कुकरेजा फार्म हाउस के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
  • गोपाल धामेचा पिता अशोक कुमार धामेचा उम्र 36 साल निवासी गली नंबर 07 तेलीबांधा थाना तेलीबांधा रायपुर।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments