Friday, December 27, 2024
HomeChhattisgarhरेल राज्यमंत्री को विकास उपाध्याय ने सौंपा ज्ञापन,कहा,विगत 10 वर्षों से जनता...

रेल राज्यमंत्री को विकास उपाध्याय ने सौंपा ज्ञापन,कहा,विगत 10 वर्षों से जनता के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार

रायपुर । पूर्व विधायक एवं लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय समूचे छत्तीसगढ़वासियों के हित में निरन्तर कार्यरत् रहते हैं। विकास उपाध्याय ने बताया कि रायपुर रेलवे स्टेशन और इस स्टेशन से चलने वाली ट्रेनें यात्रियों के लिए परेशानी ही उत्पन्न करते जा रही है, इसलिए उन्होंने रेल राज्यमंत्री वी सोमन्ना को जो रायपुर रेलवे स्टेशन पर आये हुये थे उन्हें रायपुर (छत्तीसगढ़) में रेलवे स्टेशनों के विस्तार, स्टॉपेज, निर्माण एवं नई ट्रेनों को शुरू कराने के लिए कांग्रेस साथियों के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपा।

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने जनहित मांगों को लेकर रेल राज्यमंत्री को ज्ञापन में लिखा है कि सरोना रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जाए। सरोना रेलवे स्टेशन के नज़दीक एम्स हॉस्पिटल है। इसलिए अम्बिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस, सारनाथ और अमरकंटक एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी का स्टॉपेज घोषित किया जाए।

नई ट्रेन के लिए रायपुर से नया रायपुर पटरी तैयार है, जिसे अभनपुर तक चलाई जाए। नया रायपुर में राज्य शासन से रेलवे को 18 एकड़ जमीन आबंटित है। वहाँ पर ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए कोचिंग डिपो बनाया जाए। गरीब रथ का मेंटेनेंस स्टेशन के पटरी पर होता है।

राजधानी रायपुर से राजधानी एक्सप्रेस चलाने का प्रावधान है लेकिन, मेंटेनेंस की सुविधा नहीं होने से बिलासपुर से चलाई जा रही। रेलवे क्रासिंग सिलयारी, हीरापुर, उरकुरा, बैकुंठ स्टेशन सेक्शन में ओवरब्रिज बनाने का बजट राज्य शासन में स्वीकृत है, लेकिन रेलवे की जटिल प्रक्रिया की वजहों से ड्राइंग डिजाइन की स्वीकृति में कई महीने बीत जाते है, उसमें सुधार लाया जाए।

पूर्व की कांग्रेस सरकार में उरकुरा से सड्डू तक 10 करोड़ का रोड बन गया ।लेकिन जो रेलवे द्वारा पेच बनाना है उसे अभी तक नहीं बनाया गया है। जिसे शीघ्र बनाने की मांग रखी। पूर्व में सिलयारी, तिल्दा, हथबंद इन रेलवे स्टेशनों में ट्रेन स्टॉपेज थी, जिसे बंद कर दिया गया है। पुनः ट्रेन स्टॉपेज शुरू की जाये।

रायपुर से बैंगलोर, रायपुर से अयोध्या (फैजाबाद) नई ट्रेन अतिशीघ्र प्रारंभ करने पर भी जोर दिया एवं रायपुर से हरिद्वार ट्रेन शीघ्र चालू करने की भी मांग की है। विकास उपाध्याय ने रेल राज्यमंत्री से अंतिम लाईन पर छत्तीसगढ़ के जन-मानस की ओर से यह सवाल भी किया है कि क्या दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर के विस्तारीकरण में जो 12.5 सौ करोड़ रूपये स्वीकृत हुई, उसे निजी हाथो में सौपने की तैयारी है ? क्या यह स्वीकृत राशि जनहित में काम नहीं आना चाहिए ?

विकास उपाध्याय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विगत 10 वर्षों से छत्तीसगढ़ की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के साथ संजय अवस्थी, रामदास कुर्रे, प्रकाश माहेश्वरी, विमल गुप्ता, विकास अग्रवाल, योगेश दीक्षित, संगीता दुबे, लोकेश्वरी साहू, अजीज भिंसरा, रवि राव, डेमेन्द्र यदु, भीम यादव, अभय ठाकुर, सोनू ठाकुर, रोशन श्रीवास, संजीव नायडू, संदीप कटारिया, विष्णु साहू, हितेश टांक, मीत गोपाल, मुकेश चौधरी, संदीप तिवारी, रौबीन, कुलदीप ध्रुव, हर्षित जायसवाल, नेटू विश्वकर्मा, सुनील डिग्रसे, प्रमोद नायक, आदि दुर्गा, वेद प्रकाश सिंह कुशवाहा, किशन पुरी गोस्वामी सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments