रायपुर । रायपुर के एसएसपी संतोष सिंह देर रात गश्त पर निकले। इस दौरान उन्होंने शहर के कई थानों का निरीक्षण किया। थाना ख़मतराई, उरला पहुंचे और थाना का निरीक्षण किया l उन्होंने नाइट पैट्रोलिंग को चेक करने के साथ ही थाने के लॉकअप का अवलोकन किया। और थाने के नाईट ऑफिसर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए l
एसएसपी के निर्देश पर, वीआईपी रोड पर विशेष एसपी क्रैक टीम ने निर्धारित समय से ज्यादा देर तक खुले रहने वाले बार और रेस्टोरेंट्स की जांच की। जांच के दौरान, फ्लोरेंस, शीतल जूक, देशी ठाट, एफटीबी, और स्काई लाउंज जैसे होटल और रेस्टोरेंट्स अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। इन प्रतिष्ठानों के मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को थाने लाकर आबकारी एक्ट और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
इसके साथ ही मरीन ड्राइव, जय स्तम्भ चौक, एनआईटी के सामने और अन्य चेक पॉइंट का जायजा लिया। चेकिंग के दौरान ड्रंक एन ड्राइविंग पर गाड़ियों की जप्ती और दर्जनों संदिग्ध लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। कुछ के साथ चाकू पकड़ा गया जिन पर आर्म्स एक्ट किया जा रहा है। देर रात तक चेकिंग चलती रही।
इस दौरान एएसपी लखन पटले, सीएसपी आज़ाद चौक अमन कुमार झा व सीएसपी सिविल लाईन अजय कुमार उपस्थित रहे l