बंजारी धाम में श्रीमद देवी भागवत के छठे दिन कथा सुनने उमड़ी भीड़, कथा का रसपान कर झूम उठे भक्त

0
342

रायपुर । मां बंजारी धाम खपरी मढ़ी में श्रीमद् देवी भागवत कथा को सुनने आज छठे दिन भारी संख्या में श्रद्धालुगण पहुंचे और भागवत कथा का श्रवण किया।

आचार्य श्री चंदन प्रसाद शर्मा ने मां जगत जननी माता के अनेक रूपों कथा सुनाया कहा जब दैत्य महिषासुर के बढ़ते आतंक के कारण देवताओं की पुकार सुनकर भगवती ने मां दुर्गा का रूप धारण कर लिया और महिषासुर का वध किया। तब परमात्मा ने नारी को शक्ति स्वरूपिणी कहा। वह नारी जिसके गर्भ में संपूर्ण सृष्टि के सृजन का बीज बोया जाता है। जो जननी है, वह पूजनीय है। भारतीय समाज में नारी एक गौरवपूर्ण स्थान पर प्रतिष्ठित है।

यह श्रीमद देवी भागवत कथा क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेन्द शर्मा परिवार के द्वारा आयोजित हैं और उन्होंने आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में है । क्षेत्रवासी आकर भागवत कथा का श्रवण करें और अपने जीवन को सार्थक बनाएं। यह कथा 22 से 30 नवंबर रोज दोपहर 1 बजे से शाम 5 चलेगी। सभी भक्तजनों के लिए प्रतिदिन भोग भंडारा का भी आयोजन किया जा रहा है।

आज भागवत कथा प्रमुख रूप से मनवा कुर्मी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा,जिला पंचायत सदस्य हरि शंकर निषाद, जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, जिला पंचायत सदस्य ललिता कृष्ण वर्मा , जिला पंचायत सदस्य सोना वर्मा, धरसीवां सरपंच संघ के अध्यक्ष अरुण शुक्ला सहित मंदिर समिति सदस्य खपरी ग्राम सेवा समिति सहित इस अवसर में भारी संख्या में जनप्रतिनिधि ग्रामवासी श्रद्धालुगण ने धर्म लाभ अर्जित किया।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472