रायपुर में उत्कल विप्र समाज की भव्य बैठक: नए ‘विप्र भवन’ के निर्माण पर लगी मुहर,विधायक पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व में समाज ने दिखाई एकजुटता
समाज के उत्थान के लिए सदस्यों ने स्वेच्छा से खोला मदद का हाथ, सर्वसम्मति से पारित हुआ निर्माण का प्रस्ताव।

रायपुर । राजधानी के गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में रविवार को उत्कल विप्र समाज की एक उच्च स्तरीय बैठक संपन्न हुई। प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में समाज के भविष्य की रूपरेखा तय करते हुए कई महत्वपूर्ण और दूरगामी निर्णय लिए गए।
विप्र भवन निर्माण का ऐतिहासिक निर्णय बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु समाज के अपने ‘विप्र भवन’ का निर्माण रहा। समाज की सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को एक स्थाई ठिकाना देने के उद्देश्य से नए भवन के निर्माण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस घोषणा के साथ ही उपस्थित समाजजनों में भारी उत्साह देखा गया और कई सदस्यों ने भवन निर्माण हेतु स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग देने का संकल्प लिया। अध्यक्ष श्री मिश्रा ने भवन के लिए उपयुक्त भूमि चयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।
पुरानी कार्यकारिणी भंग, नई टीम की तैयारी संगठनात्मक ढांचे में बदलाव लाते हुए बैठक में निर्णय लिया गया कि चार वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण होने के बाद पुरुष, महिला एवं युवा प्रकोष्ठ सहित पुरानी कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है। पुरंदर मिश्रा ने जानकारी दी कि समाज को नई ऊर्जा देने के लिए फरवरी माह में नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।
बैठक में महासचिव सत्यदेव शर्मा और संरक्षक चैतन्य सतपथी की उपस्थिति में पिछले चार वर्षों के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। उपस्थितजनों ने समाज के सेवा कार्यों की सराहना की। इस दौरान सामाजिक समरसता और एकजुटता पर विशेष बल दिया गया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर लक्ष्मण सतपथी, वृंदावन पंडा, लक्ष्मण पंडा, शैलेंद्र कुमार पंडा, गुणानिधि मिश्रा, शारदा चरण दास, ललित समांतराय, चूड़ामणी परीछा, पीतांबर मिश्रा, कमलेश चांद, कमल मिश्रा, विक्की मिश्रा, रमेश चंद्र रथ, उसत मिश्रा, चित्रसेन नन्दे, कीर्तन सतपथी, घनश्याम सतपथी, सच्चिदानंद होता, आशीष मुंड, बीरेंद्र कुमार मिश्रा, योगेश मिश्रा, तुषार मिश्रा और हीराचंद नन्दे शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।



