न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर पुलिस का कड़ा प्रहार: DD नगर में साढ़े पांच लाख की अफीम के साथ तस्कर दिलबाग सिंह दबोचा गया
5.50 लाख रुपये आंकी गई जब्त मादक पदार्थ की कीमत।

रायपुर । राजधानी रायपुर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट (ACCU) और थाना डी.डी. नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने न्यू ईयर की पार्टियों में खपाने के लिए लाई गई 1.075 किलोग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जब्त अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5,50,000 रुपये बताई जा रही है।
पार्थिवी प्रोविन्स के पास बिछाया जाल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना डी.डी. नगर क्षेत्रांतर्गत पार्थिवी प्रोविन्स के आगे रोड किनारे एक संदिग्ध व्यक्ति भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर तत्काल एक संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने घेराबंदी कर हुलिए के आधार पर संदेही को पकड़ा।
पूछताछ में गुमराह करता रहा आरोपी
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान दिलबाग सिंह (55 वर्ष), निवासी पार्थिवी प्रोविन्स सरोना के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से 1.075 किलोग्राम अफीम और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। शुरुआत में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
न्यू ईयर पार्टियों में सप्लाई की थी योजना
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी दिलबाग सिंह इस अफीम को नव वर्ष के दौरान रायपुर और आसपास आयोजित होने वाली हाई-प्रोफाइल पार्टियों में सप्लाई करने वाला था। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी यह खेप कहां से लाया था और शहर में उसके और कौन-कौन से संपर्क सूत्र हैं।
कानूनी कार्रवाई
आरोपी के विरुद्ध थाना डी.डी. नगर में अपराध क्रमांक 613/25 धारा नारकोटिक एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नव वर्ष के मद्देनजर नशे के कारोबारियों पर पैनी नजर रखी जा रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।



