चेरीडीपा में बाबा गुरु घासीदास जयंती: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने बाबा जी के छायाचित्र पर किया माल्यार्पण, सामाजिक समरसता और भाईचारे का दिया संदेश
'मनखे-मनखे एक समान' का संदेश ही समाज की असली शक्ति: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल

बसना । प्रथम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चेरीडीपा (सावित्रिपुर) में हर्षोल्लास और भक्तिमय वातावरण के बीच भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस गौरवशाली उत्सव में बसना के लोकप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने बाबा गुरु घासीदास जी के छायाचित्र पर श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण किया और मंगल आरती की। इसके पश्चात उन्होंने पवित्र जैतखाम की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। विधायक डॉ. अग्रवाल कार्यक्रम के दौरान आयोजित भव्य शोभायात्रा में भी शामिल हुए, जहां श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था।
उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने समस्त क्षेत्रवासियों और प्रदेशवासियों को जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी केवल एक संत नहीं, बल्कि एक युग प्रवर्तक और महान समाज सुधारक थे। उन्होंने आजीवन सत्य, अहिंसा और प्रेम का मार्ग प्रशस्त किया। तत्कालीन समाज में व्याप्त कुरीतियों, ऊंच-नीच और भेदभाव को जड़ से मिटाने के लिए बाबा जी का संघर्ष ऐतिहासिक है।
विधायक ने बाबा जी के अमर संदेश ‘मनखे-मनखे एक समान’ को रेखांकित करते हुए कहा कि आज के आधुनिक दौर में यह विचार और भी अधिक प्रासंगिक हो गया है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि सेवा और सम्मान का भाव ही हमारी असली शक्ति है। जब हम बाबा जी के आदर्शों को जीवन में उतारेंगे, तभी समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा और हम प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू सकेंगे।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने शांति, न्याय और समानता पर आधारित समाज के निर्माण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण मानव समाज के बीच सामाजिक समरसता और भाईचारा स्थापित करना ही बाबा जी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।कार्यक्रम का समापन अत्यंत उत्साहपूर्ण रहा, जहां समूचा क्षेत्र ‘जय सतनाम’ के गगनभेदी जयघोष से गुंजायमान हो उठा।
इस अवसर पर पिथौरा जनपद अध्यक्ष ऊषा पुरुषोत्तम धृतलहरें,राजमहंत सतनामी समाज पी एल कोसरिया,प्रदेश महासचिव सतनामी समाज लखन कुर्रे,ब्लॉक अध्यक्ष सतनामी समाज पिथौरा तरुवर कोसरिया,पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिलोचन नायक, देवरी सोसायटी अध्यक्ष गणेश पटेल,ग्राम पंचायत सावित्रीपुर सरपंच कमल बरिहा,वरिष्ठ समाज प्रतिनिधि आजूराम अनंत,सावित्रीपुर उपसरपंच माधव रात्रे, केतब बारिक, गोकुलानंद प्रधान, सावित्रीपुर पूर्व सरपंच मलिनदास मानिकपुरी, अठगवां सतनामी समाज अध्यक्ष घासीराम मिरी,बसना रेंजर सुखराम निराला, गौंटिया ग्राम पंचायत सावित्रीपुर जयप्रकाश पारीक,राकेश पटेल,कार्यक्रम संचालन धनुर्जय बंजारे,सामाजिक कार्यकर्ता छतराम अनंत,सामाजिक कार्यकर्ता लाला निराला,पंच संजय मिरी,अशोक कुर्रे,अनिल बारिक,समाजसेवी दशरथ कोसरिया,संत गोपाल सत्यवंशी, नरेंद्र बोरे ,भारी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामीण और सतनाम पंथ के अनुयायी उपस्थित रहे।



