समुदाय को जोड़ने की नई पहल , विधायक पुरंदर मिश्रा ने सामुदायिक भवन निर्माण का किया भूमिपूजन
विधायक पुरंदर मिश्रा की पहल से शिव नगर को मिली नई सौगात सामुदायिक भवन निर्माण का शुभारंभ

रायपुर । खम्हारडीह थाने के पीछे स्थित शिव नगर, शंकर नगर रायपुर में सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु विधिवत भूमिपूजन कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण विकास कार्य का भूमिपूजन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पुरंदर मिश्रा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में वार्ड पार्षद पुष्पा रोहित साहू के साथ सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। नागरिकों में इस बहुप्रतीक्षित सामुदायिक भवन के निर्माण को लेकर उत्साह और प्रसन्नता का माहौल देखने को मिला।
प्रस्तावित सामुदायिक भवन क्षेत्रवासियों के लिए सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सामुदायिक आयोजनों का एक सशक्त केंद्र बनेगा। इससे शिव नगर में सामूहिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा क्षेत्र के समग्र विकास को नई दिशा प्राप्त होगी।
इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि नागरिक सुविधाओं का विस्तार उनकी प्राथमिकता है और सामुदायिक भवन जैसे कार्य समाज को जोड़ने एवं संस्कारों को सशक्त करने का माध्यम बनते हैं। उन्होंने सभी वार्डवासियों को इस उपलब्धि की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमुदाय ने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के निरंतर विकास की आशा जताई।



