कांग्रेस का तीखा हमला: छत्तीसगढ़ में ISIS नेटवर्क पर गंभीर चिंता, अवैध विदेशियों को तत्काल बाहर निकालने की मांग
छत्तीसगढ़ में ATS खुलासे के बाद हड़कंप: कांग्रेस बोली - "भाजपा के कुशासन में बढ़ा अपराध, हजारों अवैध पाकिस्तानी नागरिकों पर कार्रवाई क्यों नहीं?"

रायपुर । छत्तीसगढ़ में हाल ही में आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के स्थानीय नेटवर्क के उजागर होने के बाद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य और केंद्र की भाजपा सरकारों पर तीखा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने गंभीर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा के शासनकाल में छत्तीसगढ़ “अपराध और अपराधियों का गढ़” बन गया है।
आतंकवाद और अपराध पर गंभीर आरोप
वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि, अंतर्राष्ट्रीय शूटरों और गैंगवॉर की घटनाओं के बाद अब आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) के खुलासे ने यह प्रमाणित कर दिया है कि आतंकवादियों की दस्तक अब छत्तीसगढ़ में हो चुकी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि शांति का टापू कहलाने वाला छत्तीसगढ़ भाजपा के कुशासन में अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादियों का आश्रय स्थल बन गया है।
अवैध विदेशी नागरिकों को संरक्षण देने का दावा
कांग्रेस प्रवक्ता ने राज्य सरकार पर अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि हजारों की संख्या में पाकिस्तानी नागरिक अवैध रूप से छत्तीसगढ़ में रह रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी शिनाख्त कर देश से बाहर निकालने के बजाय उन्हें अनुचित संरक्षण दे रही है।
सुरेंद्र वर्मा ने सवाल किया:
- सार्क वीजा, व्यावसायिक वीजा, धार्मिक, सांस्कृतिक, और पर्यटक वीजा में आए पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिक वीजा की समयसीमा बीतने के बाद भी अब कैसे रह रहे हैं?
- ऐसे अवैध घुसपैठियों को भाजपा के ट्रिपल इंजन सरकार में आखिर किसका संरक्षण है?
उन्होंने कहा कि स्वयं सरकार में बैठे लोग ही अवैध घुसपैठ का दावा करते हैं, जो भाजपा सरकार की अकर्मण्यता का सबसे बड़ा प्रमाण है।
सुरक्षा और सूचना तंत्र की विफलता
सुरेंद्र वर्मा ने एटीएस की कार्यवाही से राज्य सरकार की अक्षमता उजागर होने की बात कही। उनका कहना था कि गृह राज्य सूची का विषय होने के बावजूद, सरकार का अपना सूचना तंत्र और संबंधित विभाग काम नहीं कर रहे हैं, जिससे इनफॉर्मेशन सिस्टम की कार्यक्षमता पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लग रहा है।
वर्मा ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस छत्तीसगढ़ से अपना मॉड्यूल ऑपरेट कर रहा है, सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट करवाए जा रहे थे, लेकिन राज्य के गृह विभाग की नींद नहीं खुली।
उन्होंने चेतावनी दी कि छत्तीसगढ़ में पाकिस्तानी आतंकी संगठन अपना स्थानीय नेटवर्क बना रहा है और पड़ोसी देशों के हजारों नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं, फिर भी सरकार अब तक सोई हुई है। उन्होंने तीखे लहजे में पूछा, क्या छत्तीसगढ़ में किसी बड़ी आतंकी घटना के घटित होने का इंतजार है इस सरकार को? आखिर इतनी लापरवाही क्यों?
उन्होंने मांग की कि अवैध विदेशी नागरिकों की तत्काल शिनाख्त कर उन्हें देश से बाहर निकाला जाए और पूरे प्रदेश की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।



