पंडरिया को मिली विकास की नई सौगात,विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से 2.80 करोड़ की स्वीकृति
जनता की बहुप्रतीक्षित मांगों को मिला समाधान, अधोसंरचना निर्माण से बदलेगी नगर की तस्वीर

पंडरिया । नगर पालिका परिषद पंडरिया को विधायक भावना बोहरा के सतत प्रयासों से 2 करोड़ 80 लाख 98 हजार रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस राशि से नगर के 55 विकास एवं अधोसंरचना निर्माण कार्यों को गति मिलेगी। स्वीकृत कार्यों में किड्स प्ले एरिया, जॉगिंग ट्रैक, पेयजल व्यवस्था, सीसी रोड, स्ट्रीट व हाई मास्ट लाइट, विद्युत पोल, नाली निर्माण, पेवर ब्लॉक सहित कई मूलभूत सुविधाएं शामिल हैं।
विधायक बोहरा ने इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओ पी चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए नगरवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की विकास नीति का लाभ अब पंडरिया नगर को भी मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस शासनकाल में ठप पड़े विकास कार्य अब तीव्र गति से आगे बढ़ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना और प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है, वहीं शहरी क्षेत्रों में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु चौक-चौराहों, सड़कों और सौंदर्यीकरण कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।
इसके अतिरिक्त, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा एनएच 130ए के अंतर्गत 4.55 किलोमीटर सड़क मरम्मत हेतु 20 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी प्राप्त हुई है, जिसका टेंडर जारी हो चुका है। इससे पूर्व भी पंडरिया को 1 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात मिली थी, जिसमें स्वच्छता वाहन, हरिनाला पुल निर्माण, बाईपास सड़क निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं।
महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए निःशुल्क बस सेवा के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 250 सीटर नालंदा परिसर की घोषणा और बिसेसरा से पंडरिया तक 4 लेन सड़क निर्माण की स्वीकृति भी नगर के विकास में मील का पत्थर साबित हो रही है।
विधायक बोहरा ने कहा कि पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ हो रहे इन कार्यों से पंडरिया नगर की तस्वीर बदल रही है और जनता में नया आत्मविश्वास जागृत हो रहा है।



