मोहित साहू का हिन्दी सिनेमा में कदम रखने से छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग में हलचल
छत्तीसगढ़ सिनेमा को पूरे भारत वर्ष में मिलेगी एक नई पहचान

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सिनेमा में विकास के नये आयाम गढते जा रहे हैं। इसी क्रम में निर्माता मोहित साहू छत्तीसगढ़ सिनेमा को पूरे भारत वर्ष में अलग अलग सात भाषाओं में एन माही ओटीटी ऐप के माध्यम से छत्तीसगढ़ी, हिंदी, भोजपुरी, बंगाली, उडीया, सिंधी और गुजराती में फिल्म को प्रदर्शित कर रहे हैं। निर्माता मोहित साहू का 27 अक्टूबर 2025 को जन्मदिन है।
जैसे एक एक ईंटों से घरों की बुनियाद बनती है। वैसे ही मोहित साहू ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अपनी बुनियाद रखी। इसके साथ ही हिन्दी सिनेमा में भी कदम मजबूत इरादों के साथ रखने जा रहे है। जो छत्तीसगढ़ सिनेमा को पूरे भारत वर्ष में एक नई पहचान मिलेगी। निर्माता मोहित साहू के हौसलों को आर्थिक तंगी ने भी कभी कम नहीं कर पाए। मोहित साहू के द्वारा हिंदी सिनेमा में कदम रखने की चर्चा ने छत्तीसगढ़ सिनेमा के दिग्गज की नींद उड़ा दिए है। जिससे हलचल तेज हो गई है।
निर्माता मोहित साहू के जन्म दिवस है साथ ही एन माही ओटीटी ऐप को पूरे एक वर्ष हो चुके हैं। इन एक वर्ष में काफी उतार चढ़ाव के बावजूद अपने संकल्पना को साकार किया।
ओटीटी ऐप के लिए सात भाषाओं में फिल्म का जोखिम उठाया
इतना ही नहीं मोहित साहू द्वारा मनोरंजन में समानता और सद्भाव को भी स्थान देते हुए दूसरों से एक कदम आगे बढ़कर ना केवल छत्तीसगढ़ी भाषा, बल्कि हिंदी,उड़िया,बंगाली, गुजराती, सिंधी, भोजपुरी भाषा को भी तवज्जो दिया और एन माही फिल्म्स ओटीटी ऐप को छत्तीसगढ़ की सीमा से पार मनोरंजन को दिगर प्रादेशिक क्षेत्रों में भी प्रसारित कर इसे प्रत्येक व्यक्ति, हर वर्ग के लिए अनुकूल बनाया। ऐसा वही लोग करते हैं, जो लोगों के एंटरटेनमेंट की जरूरतों को, उनके मनोरंजन के अधिकार को समझ पाते हैं, यह बात मोहित साहू में नेचुरली तौर पर है, इसलिए उन्होंने ना केवल एन माही फिल्म्स ओटीटी ऐप लिए जोखिम उठाते हुए फिल्मों का निर्माण किया, बल्कि अपनी महंगी फिल्मों जैसे जानकी भाग – 1 को जगह देकर मनोरंजन के द्वार सब के लिए खोल दिया।
मनोरंजन के नए साधन पर विचार करना शुरू किया
बता दें कि, जब मोहित साहू ने अपने छत्तीसगढ़ वासियों के लिए मनोरंजन के नए साधन पर विचार करना शुरू किया, तब उन्हें ओटीटी माध्यम ही कारगर और सशक्त लगा। इस दौरान कई दूसरे नेशनल डिजिटल ओटीटी ऐप पहले से संचालित थे, परन्तु उनमें लोकल फॉर वोकल वाली बात नहीं थी, यानी क्षेत्रीय संस्कार और परंपरा का उनमें अभाव था, इस कमी को दूर करने मोहित साहू ने एन माही फिल्म्स ओटीटी ऐप की परिकल्पना की, और उसे अपने प्रदेशवासियों को डिजिटल माध्यम से परोसा भी, जो छत्तीसगढ़ का पहला न्यूनतम बजट में एंड्रॉयड, टीवी, एप्पल फोन, टैब और एंड्रायड फोन के जरिए हर हाथ में पूरे थियेटर का मजा देने का काम करता है।
एन माही फिल्म्स ओटीटी ऐप के हुए एक वर्ष पूरे, अनेक उतार-चढ़ाव के बावजूद रचा इतिहास
छत्तीसगढ़ में ओटीटी प्लेटफार्म की कल्पना करना और उसे धरातल पर सच कर दिखाना आसान बिल्कुल नहीं है, परन्तु एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन के ऑनर, सीजी फिल्म्स के मशहूर फिल्म निर्माता मोहित कुमार साहू के संकल्पना से यह कल्पना भी साकार हो पाया।
आज एन माही फिल्म्स ओटीटी ऐप को पूरे एक साल पूरे हो गए हैं, जिसका पहला वर्षगांठ मनाने की भव्य तैयारी भी की गई है। निर्माता मोहित साहू के जन्मदिन के अवसर पर 27 अक्टूबर, सोमवार को एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।



