ऑपरेशन साइबर शील्ड: म्यूल बैंक अकाउंट से करोड़ों की ठगी, चार आरोपी गिरफ्तार
500 से अधिक बैंक खातों में करोड़ों का ट्रांजैक्शन, APK से नियंत्रित होता था मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट


रायपुर । रायपुर रेंज पुलिस ने “ऑपरेशन साइबर शील्ड” के तहत एक बड़े साइबर ठगी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो देशभर में म्यूल बैंक अकाउंट के माध्यम से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी में संलिप्त थे। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज साइबर थाना द्वारा की गई, जिसमें रायपुर, बिलासपुर, गुजरात और ओडिशा से जुड़े आरोपी शामिल हैं।
पुलिस ने गोल चौक डगनिया और कटोरा तालाब स्थित दो फर्जी मैट्रिमोनियल कार्यालयों पर रेड कर उन्हें सील किया। इन कार्यालयों में www.erishtaa.com, www.jeevanjodi.com और www.royalrishtey.com जैसी फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से वर-वधू के नकली फोटो दिखाकर लोगों से विश्वास प्राप्त किया जाता था और फिर उनके साथ साइबर ठगी की जाती थी। जांच में सामने आया है कि इन म्यूल बैंक खातों का नियंत्रण चीन के नागरिकों द्वारा APK एप्लीकेशन के माध्यम से किया जाता था, और ट्रांजैक्शन के अनुसार आरोपियों को कमीशन दिया जाता था।
थाना डी.डी. नगर में HDFC बैंक के 79 खातों पर अपराध क्रमांक 424/25 तथा थाना आजाद चौक में साउथ इंडियन बैंक के 17 खातों पर अपराध क्रमांक 283/25 दर्ज किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 50 मोबाइल, 10 डेस्कटॉप कंप्यूटर, सैकड़ों सिम कार्ड और 60 बैंक अकाउंट कीट बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि इन आरोपियों ने देश के विभिन्न राज्यों के 500 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।
गिरफ्तार आरोपियों में गजसिंघ सुना (बलांगीर, ओडिशा), भिखु सचदेव (द्वारिका, गुजरात), साहिल कौशिक (बिलासपुर) और हर्षित शर्मा (रायपुर) शामिल हैं। सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, इस नेटवर्क में और भी कई लोग शामिल हैं जिनकी पहचान की जा रही है और शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी। बैंक से भी ऐसे म्यूल अकाउंट्स की जानकारी प्राप्त हो रही है जिनमें असामान्य ट्रांजैक्शन दर्ज हैं। प्रकरण में व्यापक अनुसंधान जारी है।