विधायक भावना बोहरा ने मोहतराखुर्द में महतारी सदन के वर्चुअल उद्घाटन में लिया भाग, 46 लाख से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
महतारी सदन और विकास कार्यों का भूमिपूजन,पंडरिया में करोड़ों की सौगात

पंडरिया । पंडरिया विधानसभा की महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 24 लाख 70 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले महतारी सदन का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा भी उपस्थित थीं। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और क्षेत्रवासियों को इस सौगात के लिए बधाई दी।
इसके बाद, विधायक भावना बोहरा ने जनता की मांग पर और क्षेत्र में जनसुविधाओं के विस्तार के लिए 46 लाख 34 हजार रुपये के विकास एवं अधोसंरचना निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। आज पंडरिया विधानसभा को कुल 71 लाख रुपये से अधिक के विकास और अधोसंरचना निर्माण कार्यों की सौगात मिली है। जनता ने भी मुख्यमंत्री और विधायक भावना बोहरा का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने बताया कि प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में डबल इंजन भाजपा सरकार अभूतपूर्व कार्य कर रही है। महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता देकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है, वहीं महतारी सदन का निर्माण कर उन्हें प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भरता की दिशा में भी आगे बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह सदन केवल एक भवन नहीं, बल्कि हमारी माताओं, बहनों और बेटियों के सपनों, आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण का प्रतीक है। इस भवन का मुख्य उद्देश्य हमारी ग्रामीण बहनों को एक ऐसा मंच देना है, जहां वे एकत्र होकर अपनी प्रतिभा, कौशल और सामूहिक शक्ति को निखार सकें। यहां स्वयं सहायता समूह की गतिविधियां, प्रशिक्षण, सामुदायिक सभाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यह सदन केवल चार दीवारी नहीं, बल्कि हमारी बहनों के आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता का केंद्र बनेगा, जहां से वे नई दिशाएं तय करेंगी, नई ऊंचाइयों को छूएंगी और अपने परिवार व समाज को और सशक्त बनाएंगी।
भावना बोहरा ने आगे कहा कि आज प्रदेश के युवा, महिला, किसान, व्यापारी को सशक्त बनाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं, सड़कों का निर्माण, पर्याप्त प्रकाश व पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण जैसे कार्य लगातार हो रहे हैं। हमारा पंडरिया विधानसभा विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आज जनता की आकांक्षाओं और उनकी सुविधाओं के उद्देश्य से ग्राम बाजार चारभाठा में सीसी रोड निर्माण और ग्राम ढोरली में सीसी रोड भवन निर्माण के लिए कुल 46 लाख 34 हजार रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
उन्होंने कहा कि इन सभी विकास कार्यों से जनता को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी, वहीं धार्मिक, सांस्कृतिक व विभिन्न योजनाओं के लिए उपयुक्त एवं सर्वसुविधायुक्त स्थान मिलेगा। आज पंडरिया विधानसभा में अधोसंरचना विकास के साथ ही जनता की मूलभूत सुविधाओं, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का विस्तार, चौक-चौराहों व पुल-पुलियों का निर्माण, तालाबों एवं शहरों का सौंदर्यीकरण, बिजली-पानी की पर्याप्त आपूर्ति एवं आदिवासी बहुल्य क्षेत्रों में विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं। पूर्ण पारदर्शिता और उच्च गुणवत्ता के साथ हो रहे इन कार्यों से कांग्रेस शासन में 5 वर्षों तक उपेक्षित रहा हमारा पंडरिया विधानसभा आज निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर हो रहा है।



