देशभक्ति और फिटनेस का संगम: 14 अगस्त को रायपुर में होगी “स्वतंत्रता दौड़”
शहीद भगत सिंह चौक से दौड़ की होगी भव्य शुरुआत




रायपुर । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में इस वर्ष भी जोश, जुनून और देशभक्ति से ओतप्रोत “स्वतंत्रता दौड़” का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन रायपुर एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 14 अगस्त को यह आयोजन सुबह 7:30 बजे शहीद भगत सिंह चौक, शंकर नगर से आरंभ होगा।
यह दौड़ खजाना चौक तक जाएगी और वहां से यू-टर्न लेते हुए पुनः शहीद भगत सिंह चौक पर समाप्त होगी। दौड़ में स्कूलों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड कैडेट्स, खिलाड़ी एवं विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं के बीच देशभक्ति की भावना का संचार करना तथा फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने सभी नागरिकों, पत्रकारों, खेलप्रेमियों और गणमान्यजनों से अपील की है कि वे प्रातः 7:00 बजे शहीद भगत सिंह चौक, शंकर नगर पहुंचकर “स्वतंत्रता दौड़” का हिस्सा बनें और देश के प्रति अपने प्रेम को उत्साह के साथ व्यक्त करें।