हत्या के मामले में खम्हारडीह पुलिस को बड़ी सफलता ,चार फरार आरोपी गिरफ्तार
हत्या के बाद शव को दलदल में फेंकने वाले चार आरोपी पकड़े गए

रायपुर । खम्हारडीह थाना पुलिस ने हत्या के गंभीर प्रकरण में फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आरोपियों ने मृतक के शव को खदान के पास स्थित दलदल में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
इससे पूर्व, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था। अब शेष चार फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रार्थी ललित राव, निवासी भवानी नगर, थाना खम्हारडीह, रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके छोटे पुत्र सुनील राव का मोहल्ले के राहुल यादव और ओम प्रकाश यादव से पुराना विवाद था। दिनांक 19.07.2025 को रात 9:30 बजे सुनील राव खदान की ओर गया था, जहां उक्त दोनों आरोपियों ने राड और कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
प्रकरण में अपराध क्रमांक 164/2025 के तहत धारा 103(2), 3(5) बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, एवं नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री विरेन्द्र चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना खम्हारडीह को आरोपियों की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया।
जांच के दौरान राहुल यादव और ओम प्रकाश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपने अन्य साथियों शिव नारायण यादव उर्फ बड़े, शिवा यादव उर्फ छोटे, तरुण यादव उर्फ नानचून और अरुण यादव उर्फ छोटू के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी वासुदेव परगनिहा के नेतृत्व में सिविल पेट्रोलिंग एवं थाना स्टाफ द्वारा लगातार शहर और बाहरी क्षेत्रों में तलाश की गई। दिनांक 06.08.2025 को चारों फरार आरोपी जिला दुर्ग में मिले, जिन्हें हिरासत में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में उन्होंने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
- (1)- शिव नारायण यादव उर्फ बडे पिता स्व० संतराम यादव उम्र 22 साल निवासी भवानी नगर बंगाली दुकान के पास थाना खम्हारडीह जिला रायपुर।
- (2)- शिवा यादव उर्फ छोटे पिता स्व० संतराम यादव उम्र 21 साल निवासी भवानी नगर बंगाली दुकान के पास थाना खम्हारडीह जिला रायपुर।
- (3)- तरूण यादव उर्फ नानचून पिता स्व० कमलेश यादव उम्र 20 साल निवासी भवानी नगर बंगाली दुकान के पास थाना खम्हारडीह जिला रायपुर ।
- (4)- अरूण यादव उर्फ छोटू पिता स्व० कमलेश यादव उम्र 21 साल निवासी भवानी नगर बंगाली दुकान के पास थाना खम्हारडीह जिला रायपुर ।