‘रामदेव खाना खजाना’, ‘सुंदर नगर रेस्टोरेंट’ और ‘मंगल बाजार’ की दुकानों में मिली गंदगी, नगर निगम ने ठोका जुर्माना
जोन 5 कमिश्नर के निर्देशन में हुई सघन कार्रवाई,4400 का लगा ई-जुर्माना

रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर ने स्वच्छता नियमों के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जोन 5 क्षेत्र अंतर्गत तीन दुकानों पर कुल 4400 का ई-जुर्माना लगाया। यह कार्रवाई ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड क्रमांक 39 में स्थित रामदेव खाना खजाना रेस्टोरेंट और फल दुकान मंगल बाजार के खिलाफ की गई, जहां गंदगी की स्थिति की जनशिकायत प्राप्त हुई थी।
निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन कमिश्नर खीरसागर नायक के नेतृत्व में जोन स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वास्थ्य अधिकारी संदीप वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू,प्रेम मानिकपुरी एवं दिलीप भारती की मौजूदगी में आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान शिकायत सही पाई गई और दुकानों में गंदगी की पुष्टि हुई। निगम ने संबंधित दुकान संचालकों को भविष्य में सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए ई-जुर्माना लगाया, साथ ही जनता की शिकायत का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया।
यह कार्रवाई नगर निगम की स्वच्छ रायपुर अभियान की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो स्वच्छता नियमों के पालन को लेकर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है।