Wednesday, July 16, 2025
HomeBig Breakingअंग्रेजी शराब तस्करी में फरार आरोपी शिवशंकर गिरफ्तार, ₹17 लाख की बरामदगी

अंग्रेजी शराब तस्करी में फरार आरोपी शिवशंकर गिरफ्तार, ₹17 लाख की बरामदगी

रायपुर । रायपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाई गई अवैध अंग्रेजी शराब के परिवहन में संलिप्त फरार आरोपी शिवशंकर उर्फ सोनू राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं थाना आमानाका की संयुक्त कार्रवाई में की गई।

इस मामले में पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया था। उनके कब्जे से कुल 20 पेटी (240 बोतल) अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी। साथ ही दो चारपहिया वाहन — क्रेटा (CG/04/NL/6526) और स्वीफ्ट डिज़ायर (CG/04/PT/7788) — तथा पांच मोबाइल फोन जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹17 लाख आँकी गई।

थाना आमानाका क्षेत्र के चंदनीडीह ओवरब्रिज पर पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर उन्हें रंगेहाथ पकड़ा था। घटना 6-7 जुलाई की दरम्यानी रात हुई, जिसमें भावेश पांडे, सुजीत तिवारी और दीपेश भंसाली को गिरफ्तार किया गया।

मुख्य आरोपी शिवशंकर राजपूत लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर रेड की और महत्वपूर्ण सूचना मिलने पर उसे रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  • शिवशंकर उर्फ सोनू राजपूत, उम्र 32 वर्ष, निवासी टीचर्स कॉलोनी, थाना सरस्वती नगर, रायपुर।

इस मामले में थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 219/25 के तहत धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments