Monday, November 25, 2024
HomeBig BreakingBreaking News : झांसी मेडिकल कॉलेज के NICU में लगी भीषण आग,10...

Breaking News : झांसी मेडिकल कॉलेज के NICU में लगी भीषण आग,10 बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. इस हादसे में 10 बच्‍चों की मौत हो गई है. यह आग बच्‍चों के वार्ड में लगी. आग लगने के बाद अस्‍पताल में भगदड़ मच गई. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. वहीं आग लगने के बाद खिड़की तोड़कर मरीजों और यहां पर भर्ती कई बच्‍चों को निकाला गया है. उधर, इस घटना को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी संज्ञान लिया है और आला अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं.

झांसी के कमिश्नर ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है, जिसमें 10 बच्चों की मौत हुई है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि गंभी रूप से घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात को झांसी के मेडिकल कॉलेज में बच्‍चों के अस्‍पताल में आग लग गई. आग लगने की घटना के बाद अस्‍पताल में अफरातफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है और मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर उप मुख्‍यमंत्री बृजेश पाठक और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के प्रमुख सचिव झांसी के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं इस मामले में कमिश्‍नर और डीआईजी को हादसे की जांच कर बारह घंटे में सीएम को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments