कैट छत्तीसगढ़ को मिला नया नेतृत्व, विक्रम सिंह देव बने प्रदेश चेयरमैन
व्यापारी हितों के प्रति समर्पित नेतृत्व को मिली नई जिम्मेदारी

रायपुर । देश के प्रतिष्ठित व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के छत्तीसगढ़ चैप्टर को नया नेतृत्व मिला है। वरिष्ठ व्यापारी नेता विक्रम सिंह देव को कैट छत्तीसगढ़ चैप्टर का प्रदेश चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
यह निर्णय कैट के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक विशेष बैठक के दौरान लिया गया, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद प्रवीण खंडेलवाल की अनुशंसा पर सर्वसम्मति से विक्रम सिंह देव को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई।
कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी ने जानकारी दी कि विक्रम सिंह देव व्यापारिक हितों के लिए लंबे समय से सक्रिय हैं। उन्होंने पहले भी कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा एम.जी. रोड व्यापारी संघ और प्लाईवुड ट्रेडर्स एसोसिएशन जैसे संगठनों में नेतृत्वकारी भूमिका निभाई है।
कैट छत्तीसगढ़ टीम ने उन्हें प्रदेश चेयरमैन बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं तथा उनके सफल कार्यकाल की कामना की है। व्यापार जगत में अनुभव का नया अध्याय शुरू होने को है, जहां उम्मीद है कि विक्रम सिंह देव के नेतृत्व में व्यापारियों की समस्याओं का बेहतर समाधान और सहयोग मिलेगा।