डिजिटल नवाचार की दिशा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का महत्वपूर्ण कदम: रायपुर लोको शेड में अत्याधुनिक सुविधाओं का शुभारंभ
रायपुर लोको शेड में टेक्नोलॉजी और दक्षता का संगम, रेलवे सेवाओं के आधुनिकीकरण की नई मिसाल

रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने रायपुर स्थित डीजल एवं एच.एच.पी. लोको शेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर शेड परिसर में नवनिर्मित अनुभाग E4 और E6 का उद्घाटन किया गया, जिसमें अत्याधुनिक तकनीक से युक्त टेस्ट बेंचेस की स्थापना की गई है। इन उपकरणों के माध्यम से विद्युत लोकोमोटिव के अनुरक्षण एवं मरम्मत कार्यों में न केवल गुणवत्ता बल्कि कार्यकुशलता में भी उल्लेखनीय सुधार की आशा की जा रही है।
लोको शेड के तकनीकी उन्नयन की कड़ी में टेक्शन मोटर बेकिंग ओवन का भी उद्घाटन किया गया, जिसे नवीनतम डाटा लॉगर प्रणाली से सुसज्जित किया गया है। यह प्रणाली मोटर अनुरक्षण को और अधिक सुरक्षित, सटीक तथा तकनीकी रूप से उन्नत बनाएगी।
इस समारोह में वरिष्ठ रेल अधिकारी रामेन्द्र कुमार तिवारी, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर एस. के. सहगल, प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक , दयानंद, मंडल रेल प्रबंधक, पीयूष गुप्ता, मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर , एस. के. सिंह, मुख्य इंजीनियर (निर्माण) ,सौरभ दवग्गर, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डी) रायपुर उपस्थित रहे।
यह आयोजन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की तकनीकी क्षमताओं के आधुनिकीकरण एवं भविष्य उन्मुख प्रगति की दिशा में एक सार्थक पहल है, जिससे न केवल परिचालन क्षमता बल्कि सेवा गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद की जा रही है।