Monday, July 7, 2025
HomeBig Breakingरायपुर पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक,कानून व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश

रायपुर पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक,कानून व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश

रायपुर । रायपुर पुलिस रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा की अध्यक्षता में सिविल लाइन्स स्थित सी-4 भवन में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी शामिल हुए।

शालीन पुलिसिंग पर जोर

महानिरीक्षक महोदय ने पुलिसकर्मियों को आमजन के प्रति विनम्र आचरण अपनाने के निर्देश दिए और हाल ही में हुए थाना प्रभारियों की पदस्थापना पर चर्चा करते हुए उन्हें कुशलता पूर्वक कार्य संचालन करने की सलाह दी।

विधानसभा सत्र व यातायात व्यवस्था

आसन्न विधानसभा सत्र के मद्देनज़र सुरक्षा, कानून व्यवस्था और यातायात को लेकर ठोस तैयारियों के निर्देश दिए गए। उन्होंने आगामी दिनों में यातायात सुधार के लिए नए उपाय लाने की बात कही। खासतौर पर नशे की हालत में वाहन चलाने, तेज रफ्तार, अवैध पार्किंग, और बिना हेलमेट चलने जैसे मामलों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई। यातायात को थानों की भी साझा जिम्मेदारी बताकर थाना प्रभारियों को इसमें सक्रिय भूमिका निभाने हेतु निर्देशित किया गया।

नशा और गंभीर अपराधों पर सख्ती

त्योहारी सीज़न से पहले चोरी, लूट और नशे के अपराधों पर कड़ी कार्रवाई को प्राथमिकता देने के आदेश दिए गए। साथ ही नशे के सामान की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने और सप्लाई चैन के अंतिम सोर्स तक जांच करने का आदेश दिया गया।

अपराध समीक्षा और महिला सुरक्षा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पिछले छह माह के अपराधों की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों को प्राथमिकता पर निपटाने और जल्द चालान प्रस्तुत करने को कहा। महिलाओं और साइबर मामलों पर त्वरित प्रतिक्रिया देने तथा ग्राम स्तर पर “पुलिस मित्र” बनाने के निर्देश दिए गए।

विजिबल पुलिसिंग व निगरानी

गुंडा, चाकूबाज और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने और रोज़ाना संध्या भ्रमण के दौरान अधिकतम पुलिस बल के साथ क्षेत्र में चेकिंग करने का आदेश भी जारी किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments