धरसीवां । धरसींवा विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत कुंरा स्थित पी.एम.श्री विद्यालय एवं ग्राम सिलयारी स्थित डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में आज शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विधायक शर्मा ने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें शैक्षणिक सत्रारंभ हेतु पाठ्यपुस्तकें एवं साइकिलों का वितरण किया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने एक विद्यार्थी को वृक्ष की देखभाल की प्रतीकात्मक जिम्मेदारी सौंपकर उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित किया।
अपने संबोधन में शर्मा ने कहा, शाला प्रवेशोत्सव मात्र एक औपचारिकता नहीं, अपितु बालकों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में प्रारंभिक एवं महत्त्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा को जनअभियान के रूप में स्थापित करने हेतु किए जा रहे प्रयासों के सकारात्मक परिणाम दृष्टिगोचर हो रहे हैं। शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना तथा शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सतत सुधार इसका प्रमुख उद्देश्य है।
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा ही आत्मनिर्भर, सशक्त एवं संस्कारित समाज की नींव है और प्रत्येक बालक-बालिका को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करना उसका संवैधानिक एवं नैतिक अधिकार है। प्रदेश की भाजपा सरकार इस दिशा में निरंतर प्रतिबद्ध एवं सक्रिय है।
इस अवसर पर सविता चंद्राकर, शकुंतला ढिलेन्द्र सेन, दिनेश खुटे, गोविंद साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
शाला प्रवेशोत्सव ने क्षेत्र में शिक्षा के प्रति नवीन चेतना एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया, जो भावी पीढ़ी को सुशिक्षित एवं संस्कारित दिशा में अग्रसर करने में सहायक सिद्ध होगी।