Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingमहादेव ऐप सट्टा कनेक्शन:ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क पर पुलिस का वार, 55 लाख...

महादेव ऐप सट्टा कनेक्शन:ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क पर पुलिस का वार, 55 लाख की बरामदगी के बाद मास्टरमाइंड दबोचा

रायपुर । रायपुर पुलिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के पैनलों के माध्यम से अवैध सट्टा संचालित करने वाले फरार आरोपी सैफ अली उर्फ शोबी को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी लंबे समय से फरार था और देवेन्द्र नगर थाने में दर्ज मामले में तलाशा जा रहा था।

देवेन्द्र नगर थाना और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने आरोपी को खपराभट्ठी, आमापारा, आजाद चौक स्थित निवास से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जिनका उपयोग ऑनलाइन सट्टा लेनदेन में किया जा रहा था।

पुलिस जांच के अनुसार, महादेव ऐप के पैनलों—L 95 LOTUS, LOTUS 651, LOTUS 656 और CRICK BUZZ 89—के जरिये कोलकाता, गुवाहाटी (असम) और देहरादून से ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा था। इस मामले में अब तक देश के विभिन्न राज्यों से 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और करीब 55 लाख रुपये मूल्य का इलेक्ट्रॉनिक सामान और दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

आरोपी के खिलाफ देवेन्द्र नगर थाने में अपराध क्रमांक 73/25 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022, भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 318(4), 61(2), 112(2), 336, 338, 346 सहित भारतीय तार अधिनियम 25C के अंतर्गत मामला दर्ज है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments