Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingचाय दुकान की आड़ में नशे का धंधा: 19 वर्षीय संचालक गिरफ्तार,...

चाय दुकान की आड़ में नशे का धंधा: 19 वर्षीय संचालक गिरफ्तार, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

रायपुर । थाना उरला क्षेत्र के ग्राम बेंद्री में चाय-नाश्ते की दुकान की आड़ में गांजा और शराब की अवैध बिक्री करने वाले संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 20 जून को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर की गई रेड कार्यवाही में आरोपी युवराज निषाद (19 वर्ष), निवासी ग्राम बेंद्री को रंगे हाथों पकड़ा गया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 21 पुड़िया (65 ग्राम) गांजा और 50 पव्वा अंग्रेजी शराब (गोवा ब्रांड) बरामद किए। इस पर धारा 20(ए) एनडीपीएस एक्ट और 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर एक अस्थायी भवन खड़ा कर रखा था, जिसमें वह चाय-नाश्ते की आड़ में नशे का कारोबार चला रहा था। आज थाना उरला पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुलडोजर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

यह कार्रवाई सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ते मादक पदार्थों के प्रभाव और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के तहत की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments