बलिदान की अमरगाथा: राजधानी में श्रद्धा से गूंजा रानी दुर्गावती का नाम

रायपुर । मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाली वीरांगना रानी दुर्गावती की पुण्यतिथि पर आज राजधानी रायपुर में श्रद्धा और सम्मान के साथ उनका बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग और जोन-3 के संयुक्त तत्वावधान में शंकर नगर स्थित कैनाल लिंकिंग रोड पर रानी दुर्गावती की प्रतिमा के समक्ष एक गरिमामयी आयोजन संपन्न हुआ।
आयोजन में प्रदेश के कृषि, आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए रानी दुर्गावती के वीरता और आत्मबलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती का जीवन देशभक्ति और नेतृत्व का अनुपम उदाहरण है, जिसे नई पीढ़ी को आत्मसात करना चाहिए।
इस अवसर पर केशकाल विधायक नीलकंठ नेताम, रायपुर नगर पालिक निगम के सभापति सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी,पार्षद महेश ध्रुव सहित अनेक विशिष्ट नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाएं, युवा एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।