रायपुर । शहर में अपराध पर लगाम लगाने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत मौदहापारा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रवेश द्वार के पास एक व्यक्ति को लोगों को डराने-धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी गोपाल साहू (उम्र 30 वर्ष), निवासी परसकोल बाना, थाना आरंग, को लोहे का धारदार हथियार लहराते हुए संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया। विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक यामन देवांगन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके से हिरासत में लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार हथियार बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 106/2025 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेंद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले और नगर पुलिस अधीक्षक केसरी नंदन नायक के मार्गदर्शन में टीम को सफलता मिली। पुलिस का कहना है कि शहर में भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।