रायपुर । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर आज रायपुर स्थित कृषि मंडपम, कृषि महाविद्यालय परिसर में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला प्रशासन रायपुर एवं समाज कल्याण विभाग रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की सक्रिय सहभागिता से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेन डेका रहे। उन्होंने योगाभ्यास में भाग लेकर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और योग को “सम्पूर्ण जीवन शैली” बताया।
विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को योग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ जीवन हेतु प्रेरित करना रहा। इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” रही, जो योग को वैश्विक स्वास्थ्य और पर्यावरण संतुलन से जोड़ती है।
विधायक पुरंदर मिश्रा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ जैसी वैश्विक सोच को साकार करने का यह प्रयास प्रशंसनीय है। यह न केवल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है, बल्कि प्रकृति के साथ हमारे तालमेल को भी गहरा करता है। योग की यह संस्कृति हमारे समाज में समरसता, अनुशासन और शांति की भावना को बढ़ाती है। मैं जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूँ, और सभी नागरिकों से आह्वान करता हूँ कि वे योग को अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाएं।
इस अवसर पर प्रमुख जनप्रतिनिधियों एवं विशिष्ट अतिथियों में विधायकगण अनुज शर्मा,सुनील सोनी,रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल शामिल रहे। इनके साथ-साथ विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, NSS स्वयंसेवक, योग प्रशिक्षक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, एवं बड़ी संख्या में नागरिकों ने सहभागिता दर्ज की।
कार्यक्रम में सामूहिक योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान की प्रस्तुति, “योग और पर्यावरण” विषय पर संवाद, तथा स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित प्रदर्शनियाँ एवं शिविर आयोजित किए गए। इस आयोजन ने योग को केवल शारीरिक स्वास्थ्य तक सीमित न रखते हुए मानसिक शांति, सामाजिक समरसता और प्रकृति से जुड़ाव की आवश्यकता पर बल दिया।
जिला प्रशासन रायपुर एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया यह समन्वित प्रयास शहरवासियों को योग से जोड़ने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुआ।