Wednesday, July 2, 2025
HomeBig Breakingअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: विधायक डॉ संपत अग्रवाल बोले-तनाव से गुजर रही पूरी...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: विधायक डॉ संपत अग्रवाल बोले-तनाव से गुजर रही पूरी दुनिया के लिए योग है एक पॉज बटन

रायपुर/बसना । बसना के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य एवं ओजपूर्ण समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने योग को मानवता की सर्वोच्च धरोहर बताते हुए उपस्थित जनसमुदाय का आह्वान किया “करें योग, रहें निरोग-यही स्वस्थ जीवन का मूलमंत्र है।

समारोह की शुरुआत मंत्रोच्चार और सामूहिक योगाभ्यास से हुई, जिसने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इस अवसर पर विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने श्वेताश्वतर उपनिषद का हवाला देते हुए कहा, “न तस्य रोगो न जरा न मृत्युः प्राप्तस्य योगाग्निमयं शरीरम्।” उन्होंने योग को केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मन, शरीर और आत्मा के समन्वय की सनातन परंपरा बताया।

विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा, जब समूचा विश्व आज योग की ओर उन्मुख है, यह हमारे ऋषि-मुनियों की दूरदृष्टि का प्रमाण है। योग हमारी संस्कृति की आत्मा है और अब यह वैश्विक जीवनशैली बन चुकी है।

समकालीन चुनौतियों की ओर इंगित करते हुए विधायक ने कहा कि जब दुनिया तनाव, अशांति और अस्थिरता से जूझ रही है, योग वह ‘पॉज बटन’ है जिसकी मानवता को नितांत आवश्यकता है। यह केवल शांति नहीं, संतुलन और स्व की खोज भी है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2015 में अंतरराष्ट्रीय मंच पर योग को पहचान दिलाने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब हर 21 जून हम अपनी आस्था और प्रतिबद्धता को एक स्वर में प्रकट करते हैं। यह एक दिन नहीं, यह जन-जन का आंदोलन है।

समापन में डॉ. अग्रवाल ने सभी योग शिक्षकों, आयोजकों और प्रतिभागियों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए जनता से अपील की, कि योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। न सिर्फ आज, बल्कि हर दिन योग करें और इस जनांदोलन को सशक्त करें ‘घर-घर योग, जन-जन योग’।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल,विधानसभा संयोजक एन के अग्रवाल,नगर पंचायत अध्यक्ष खुशबू अग्रवाल,नगर पंचायत उपाध्यक्ष शीत गुप्ता,विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल,बसना एसडीएम मनोज खांडे,नगर पंचायत सीएमओ सूरज सिदार,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र यादव,मंडल महामंत्री दीपक शर्मा, विधायक प्रतिनिधि निर्मल दास, अ. ज. जा. मोर्चा जिलाध्यक्ष अखिलेश भोई,वार्ड पार्षद आशीष साह,महेंद्र सिंह पिंटू,राकेश डडसेना,मंडल मंत्री गिरजा नन्द,सौरभ अग्रवाल,पूर्व मंडल महामंत्री अभिमन्यु जायसवाल,भाजपा कार्यकर्ता सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments