रायपुर । रायपुर पुलिस ने एक सेंधमारी के मामले में अहम सफलता हासिल करते हुए एक महिला आरोपी और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के दो मोटरसाइकिल, दो लैपटॉप, एक एलईडी टीवी और सोने-चांदी के आभूषण सहित करीब 5 लाख रुपये मूल्य का सामान बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, 2 जून को अटल नगर उरकुरा निवासी शिव कुमार यदु ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि शोक कार्यक्रम के चलते वे 28 मई को पूरे परिवार सहित घर बंद कर बाहर गए थे। वापसी पर 30 मई को घर का ताला टूटा मिला और अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी समेत कुल लगभग 40,000 रुपये की चोरी की पुष्टि हुई।
जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में एक किशोर संदिग्ध नजर आया जिसे पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपने साथियों सौरभ और पुष्पेंद्र के साथ उरकुरा, बिरगांव, सरोरा और दुर्गा नगर में चोरी की वारदातें करना कबूल किया। उसने खुलासा किया कि चोरी के आभूषण रावाभांठा निवासी खुशबू साहू को बेचे गए, जिन्होंने उन्हें खाने-पीने में खर्च कर दिया।
खुशबू साहू, उम्र 28 वर्ष, को पकड़े जाने पर उससे सोने जैसी हार, चांदी की पायल, करधन, बिछिया, फुल्ली, कड़ा, मंगलसूत्र समेत अन्य जेवरात बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त, विधि से संघर्षरत बालक से दो लैपटॉप, दो मोटरसाइकिल और एक एलईडी टीवी भी जब्त किए गए। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है, जबकि उनके दो अन्य साथी सौरभ और पुष्पेंद्र की तलाश अभी जारी है।