Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingपुलिस मितान बैठक संपन्न, जन सहयोग को मिली नई दिशा

पुलिस मितान बैठक संपन्न, जन सहयोग को मिली नई दिशा

रायपुर। आजाद चौक अनुभाग के साइंस कॉलेज ऑडिटोरियम में पुलिस मितान की बैठक आयोजित की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस मितान का गठन किया जा रहा है, जो अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण और सड़क हादसों में घायल लोगों की मदद करने में पुलिस का सहयोग करेंगे।

बैठक में 62 पुलिस मितान उपस्थित रहे, जिन्हें पहचान के लिए टी-शर्ट प्रदान की गई। साथ ही, ड्राइविंग लाइसेंस न होने वाले पुलिस मितानों के लिए लर्निंग लाइसेंस दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) प्रशांत शुक्ल, आजाद चौक सीएसपी अमन झा तथा सरस्वती नगर, आजाद चौक, कबीर नगर एवं आमानाका के थाना प्रभारी उपस्थित थे। आगामी दिनों में जिले के सभी पुलिस मितानों का बड़ा सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments