Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingशहर में दहशत : गैरेज मालिक पर हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार 

शहर में दहशत : गैरेज मालिक पर हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार 

रायपुर । थाना आमानाका पुलिस ने अपराध क्रमांक 162/2025 के तहत चार आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में प्रार्थी मोहम्मद परवेज अशरफी, जो महोबा बाजार ओवर ब्रिज के पास सफी गैरेज संचालित करते हैं, ने शिकायत दर्ज कराई थी।

5 जून को शाम करीब 7:30 बजे प्रार्थी के गैरेज के सामने एक लाल रंग की ई-रिक्शा में चार लोग आए। वाहन हटाने को कहने पर वे अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। जब प्रार्थी के छोटे भाई मोहम्मद फाजिल ने विरोध किया, तो आरोपियों ने धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद वे वहां से चले गए।

रात 8:00 बजे, वही लोग अन्य साथियों के साथ हथियार लेकर वापस आए और गैरेज में तोड़फोड़ करने लगे। प्रेम महानद, जो उस समय गैरेज में मौजूद थे, पर चाकू और मुक्के से हमला किया गया। उनके हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

थाना आमानाका पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों को पहचानकर गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

  • 1) रोशन यादव (22 वर्ष) – निवासी डूमर तालाब, राधा कृष्ण मंदिर के पास
  • 2) करण यादव (19 वर्ष) – निवासी डूमर तालाब, राधा कृष्ण मंदिर के पास
  • 3) सोनू साहू (22 वर्ष) – निवासी मथुरा नगर, डूमर तालाब
  • 4) संदीप यादव (18 वर्ष) – निवासी डूमर तालाब
  • 5) एक अपचारी बालक
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments