Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingदर्द, दहशत और इंसाफ की लड़ाई: रायपुर पुलिस ने बरौदा हमले में...

दर्द, दहशत और इंसाफ की लड़ाई: रायपुर पुलिस ने बरौदा हमले में 5 को दबोचा

रायपुर । थाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरौदा में हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की सहायता से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ग्राम बरौदा निवासी हरीश चंदेल ने थाना विधानसभा में शिकायत दर्ज कराई थी कि 12 जून को उसके मित्र रोशन यादव पर गांव के कुछ युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने अश्लील गाली-गलौज करते हुए धारदार चाकू से रोशन यादव को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामले में खोमन गेण्ड्रे, हीरादास गेण्ड्रे, लखन मिरी, कोकई एवं शरीफ खान के खिलाफ अपराध क्रमांक 292/25 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने लगातार रेड कार्यवाही करते हुए आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी।

टीम ने खोमन गेण्ड्रे, लखन मिरी, शरीफ खान, हीरादास गेण्ड्रे और रितेश बंजारे उर्फ कोकई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया धारदार चाकू बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

  • खोमन गेण्ड्रे (20) – निवासी सतनामी पारा, बरौदा
  • लखन मिरी (23) – निवासी सतनामी पारा, बरौदा
  • शरीफ खान (28) – निवासी सतनामी पारा, बरौदा
  • हीरादास गेण्ड्रे (19) – निवासी सतनामी पारा, बरौदा
  • रितेश बंजारे उर्फ कोकई (19) – निवासी सतनामी पारा, बरौदा

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 109, 296, 191(2), 191(3), 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments