रायपुर । रायपुर पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने थाना टिकरापारा क्षेत्र के धरमनगर स्थित किराये के मकान में रह रहे अवैध बांग्लादेशी दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा फर्जी पासपोर्ट, मार्कशीट और अन्य दस्तावेजों के माध्यम से भारतीय नागरिकता प्राप्त करने का प्रयास किया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी दिलावर खान (49) और उसकी पत्नी परवीन बेगम (44) पिछले 16 वर्षों से रायपुर में अवैध रूप से निवास कर रहे थे। दिलावर खान अंडे का ठेला लगाकर जीविका चला रहा था। उसके मोबाइल फोन की जांच करने पर बांग्लादेश के कई फोन नंबर सेव पाए गए, जिससे उसकी असली पहचान का खुलासा हुआ।
सूचना मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने मकान पर छापा मारकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। जांच के दौरान उनके पास से फर्जी पासपोर्ट, आधार कार्ड, मार्कशीट सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए गए।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि दिलावर खान 15 साल पहले बांग्लादेश-भारत सीमा पार कर भारत आया। बाद में उसने अपनी पत्नी और एक वर्षीय पुत्री को भी भारत लाकर उनके भारतीय पासपोर्ट बनवा लिए। 35 वर्ष की उम्र में उसने फर्जी मार्कशीट बनवाकर अपने भारतीय पहचान को पुख्ता करने की कोशिश की।
आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 437/25 के तहत भारतीय पासपोर्ट अधिनियम 1967, पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम 1920, विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अब अन्य संदिग्धों की तलाश और नेटवर्क की जांच कर रही है। मामले की विस्तृत जांच जारी है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि भारत में कितने अन्य अवैध तरीके से रह रहे लोग इस तरह की गतिविधियों में शामिल हैं ।