रायपुर । पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक आरोपी को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में गांधी नगर स्थित सुलभ के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम राजेश गुप्ता ऊर्फ अज्जू (42 वर्ष) निवासी गांधी नगर, कोतवाली रायपुर बताया। तलाशी के दौरान उसके पास रखे थैले से 1.300 किलोग्राम गांजा (अनुमानित कीमत ₹13,000) बरामद किया गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 119/25 के तहत धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है।
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस लगातार नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अभियान चला रही है। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न थाना प्रभारियों एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट द्वारा सूचना संकलन, पेट्रोलिंग एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से अपराधियों पर निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस ने नागरिकों से नशे के कारोबार से संबंधित कोई भी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को देने की अपील की है ताकि इस अवैध गतिविधि पर कठोरतम कार्रवाई की जा सके।