रायपुर । व्हीआईपी चौक के समीप चाकू से गंभीर हमला करने वाले तीन आरोपियों एवं विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट और थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने की।
प्रार्थी संतोष कुमार राय, जो मजदूरी का कार्य करता है, ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 जून 2025 की रात लगभग 8 बजे, वह अपने साथी सलमान कुमार डहरिया के साथ व्हीआईपी चौक के आगे जा रहा था। इसी दौरान कुछ अज्ञात युवकों ने उसे धक्का दिया। विरोध जताने पर उसे अश्लील गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद, आरोपियों ने चाकू से उसके दाहिने पैर की जांघ में वार कर गंभीर चोट पहुंचाई और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराध क्रमांक 338/25 के तहत भारतीय न्याया संहिता (बीएनएस) की धारा 296, 351(2), 118(1), 3(5), तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम ने पीड़ित, उसके साथी और आसपास के लोगों से पूछताछ की। टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया तथा पुराने अपराधियों की जानकारी जुटाई। मुखबिरों और अन्य माध्यमों से आरोपियों की पहचान की गई।
जांच के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिनके आधार पर आरोपियों शुभम करवा, राहुल मिश्रा, सूरज जाल और एक विधि संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बटनदार चाकू बरामद कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
- शुभम करवा (पिता: फकीरा करवा), उम्र 20 वर्ष, निवासी बीएसयूपी कॉलोनी, अमृत होम, पी-ब्लॉक, मकान नंबर 32, थाना न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर।
- राहुल मिश्रा (पिता: स्व. मनोज मिश्रा), उम्र 22 वर्ष, निवासी राजीव गांधी नगर, शिव मंदिर के पास, थाना खम्हारडीह, रायपुर।
- सूरज जाल (पिता: लिंगेश्वर जाल), उम्र 19 वर्ष, निवासी दुर्गा नगर, बूढ़ी माता मंदिर के पास, थाना न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर।
- विधि संघर्षरत एक बालक।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की और आगे की जांच जारी है।