रायपुर । रायपुर पश्चिम विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 21 में 90 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस कार्यक्रम में नगर निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष दीपक जायसवाल, निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन 8 अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर, सहित अन्य गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।
विकास कार्यों में एम्स हॉस्पिटल के पास चौक निर्माण, टाटीबंध मिडिल स्कूल का जीर्णोद्धार, सामुदायिक भवन निर्माण, स्वामी दयानंद सरस्वती स्कूल में शेड निर्माण तथा यदुवंशी चौक पर रंगमंच का समापन कार्य शामिल हैं। विधायक मूणत ने कहा कि क्षेत्र में सुविधाओं के विस्तार के लिए यह कार्य जल्द ही पूरे किए जाएंगे।
इस अवसर पर वार्ड 21 पार्षद गायत्री सुनील चंद्राकर ने क्षेत्रवासियों की ओर से विधायक मूणत को धन्यवाद दिया और कहा कि ये निर्माण कार्य नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे हैं। समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी, महिलाएं एवं युवाओं की उपस्थिति रही।