Wednesday, July 2, 2025
HomeBig Breakingयात्रियों को मिली नई सौगात, विधायक सुनील सोनी ने किया रेलवे सुविधा...

यात्रियों को मिली नई सौगात, विधायक सुनील सोनी ने किया रेलवे सुविधा केंद्र का उद्घाटन

रायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आमजन की सुविधा के लिए नया रेल्वे आरक्षण केन्द्र (यात्री सुविधा केन्द्र) स्थापित किया गया है। दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने आज फतेषाह मार्केट के सामने सिद्धार्थ चौक, टिकरापारा में इस सुविधा केन्द्र का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारियों, भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की बड़ी उपस्थिति रही।

विधायक सुनील सोनी ने इस अवसर पर कहा कि यह आरक्षण केन्द्र आम यात्रियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा। अब दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लोगों को रेलवे स्टेशन जाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि उन्हें अपने ही क्षेत्र में रेल यात्रा संबंधी तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि रेल परिवहन दुनिया की सबसे सस्ती और सुविधाजनक यात्रा के रूप में जाना जाता है, और यह केन्द्र क्षेत्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात है।

इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों, सुविधा केन्द्र प्रभारी मनीष चंदवानी, वरिष्ठ वाणिज्यिक निरीक्षक मनोज हाटी, पीआरआई शिवप्रसाद, प्रभाकर राव, वरिष्ठ अधीक्षक समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। भाजपा की ओर से मंडल अध्यक्ष केदार धनगर, अभिषेक तिवारी, पार्षद एवं जोन अध्यक्ष ब्रदीप्रसाद गुप्ता, प्रमोद साहू, और वरिष्ठ नेता रामकृष्ण धीवर, सीमा साहू, पीयूष परिहार, अमीर कोषे, रामदेव यादव, संजू साहू, मनोज साहू सहित कई कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस उद्घाटन के साथ, दक्षिण विधानसभा के नागरिकों को रेल्वे सुविधाओं तक आसान पहुँच मिलेगी, जिससे वे बिना किसी कठिनाई के अपनी रेल यात्रा को सुगम बना सकेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments