रायपुर । थाना गुढ़ियारी क्षेत्र के नया तालाब के पास हुई लाखों रुपये की नगदी लूट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस लूट का मास्टरमाइंड एक कंपनी में कार्यरत वाहन चालक, हुलेश कुमार देवांगन निकला, जो अपने साथी रूपेश साहू के साथ इस अपराध को अंजाम देने में शामिल था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 03 जून की रात करीब 8:35 बजे तनिष इंटरप्राइजेस के मुंशी सूरज सिंह अपनी ई-स्कूटी की डिक्की में ₹8,75,800 नकद लेकर तेलधानी नाका स्थित ऑफिस से निकले थे। जब वे नया तालाब के पास पहुंचे, तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोककर चाकू दिखाकर डराया और उनकी ई-स्कूटी सहित पूरी रकम लूट कर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही *गुढ़ियारी थाना पुलिस और एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट ने जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कंपनी कर्मचारियों से पूछताछ कर लूट के पीछे के मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश की।
पुलिस ने जब कंपनी के वाहन चालक हुलेश कुमार देवांगन से पूछताछ की तो उसने बार-बार बयान बदलकर टीम को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपने साथी रूपेश साहू के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पूरी लूटी गई रकम ₹8,75,800, ई-स्कूटी, एक चाकू, एक मोटरसाइकिल और एक जुपिटर स्कूटी बरामद की गई। जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत करीब ₹11,00,000 रुपये आंकी गई है।
आरोपी विवरण
- हुलेश कुमार देवांगन, उम्र 45 वर्ष, निवासी अन्ना चौक, थाना गुढ़ियारी, रायपुर
- रूपेश साहू, उम्र 26 वर्ष, निवासी मंगल बाजार, थाना गुढ़ियारी, रायपुर (स्थायी पता – ग्राम लेंजवारा, थाना बेरला, जिला बेमेतरा)
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 291/25, धारा 127(2), 309(4), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।