रायपुर । राजधानी में वाहन और मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान तापेश्वर सिंह यादव उर्फ प्रिंस के रूप में हुई है, जिसे एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम ने धरसींवा क्षेत्र से पकड़ा।
पीड़ित समीर ध्रुव, जो ग्राम छपोरा का निवासी है और रोज़ी-मज़दूरी करता है, ने थाना विधानसभा में शिकायत दर्ज कराई कि 6 मई को वह अपने छोटे भाई के साथ दोपहिया वाहन क्रमांक CG-22-AE-5314 लेकर निकला था। मांढर शराब दुकान के पास, शाम करीब 7:30 बजे, उसकी बाइक सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टकरा गई। विवाद होने के कारण वह वाहन वहीं छोड़कर चला गया।
कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो पाया कि उसकी बाइक और उसमें रखा मोबाइल फोन चोरी हो चुका था। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 272/25 में धारा 303(2) B.N.S. के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना स्थल की जांच की। प्रार्थी, उसके भाई और आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ ही CCTV फुटेज खंगाले गए। इसके अलावा मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया गया।
जांच के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध की अहम जानकारी मिली। इसके आधार पर धरसींवा निवासी तापेश्वर यादव उर्फ प्रिंस को हिरासत में लिया गया। कड़ी पूछताछ में उसने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
आरोपी तापेश्वर यादव उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई बाइक और मोबाइल फोन जप्त किए गए। कुल जब्त सामग्री की कीमत लगभग ₹50,000आंकी गई है।
नाम तापेश्वर सिंह यादव उर्फ प्रिंस, पिता: विशेश्वर यादव ,उम्र के
22 वर्ष स्थायी पता:।ग्राम पंचायत मोथावारी, थाना कटोरिया, जिला बांका, बिहार ,वर्तमान पता:बाजार चौक, धनेली, थाना धरसींवा, जिला रायपुर
पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्यवाही में भेजा जाएगा।