रायपुर। गुढ़ियारी के अशोक नगर स्थित दुर्गा चौक मे सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां बिजली बिल को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोपी पुरषोत्तम तिवारी (35) ने देर रात अपने छोटे भाई दुर्गा तिवारी (32) पर हथौड़ी से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना रात 1:30 से 2:00 बजे के बीच हुई, जब दुर्गा तिवारी घर में सो रहा था। अचानक हुई जोरदार आवाजों से उसकी बहन रुक्मणि तिवारी (40) की नींद खुली। लाइट जलाकर देखने पर वह दंग रह गई।पुरषोत्तम अपने भाई पर हथौड़े से वार कर रहा था। चीख-पुकार सुनकर उसने बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी उसकी ओर भी दौड़ पड़ा, जिससे वह जान बचाकर भागने में सफल रही।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी ने घर के मुख्य गेट को ताला लगाकर बंद कर दिया था, जिसे पुलिस को तोड़ना पड़ा। पुलिस ने तुरंत घायल दुर्गा तिवारी को डायल 112 की मदद से मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए उसे डीकेएस हॉस्पिटल रेफर किया, जहां वह वेंटिलेटर पर है।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले बिजली बिल ₹2100 को लेकर भाइयों के बीच विवाद हुआ था, जिसने बाद में झगड़े का रूप ले लिया।
रुक्मणि तिवारी की शिकायत पर थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 284/25 के तहत आरोपी पुरषोत्तम तिवारी के खिलाफ धारा 109 BNS में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।