Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breaking'रेड डॉट' मिशन: अब नहीं रहेगी चुप्पी, मासिक धर्म स्वच्छता पर महापौर...

‘रेड डॉट’ मिशन: अब नहीं रहेगी चुप्पी, मासिक धर्म स्वच्छता पर महापौर चौबे का बड़ा कदम

रायपुर । रायपुर नगर निगम ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर ‘रेड डॉट’ अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता और सेनेटरी अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति जागरूक करना है। महापौर मीनल चौबे ने इस अभियान का पोस्टर विमोचन कर इसकी औपचारिक शुरुआत की।

महात्मा गांधी सदन में आयोजित कार्यशाला

इस अवसर पर महात्मा गांधी सदन के सभा कक्ष में ‘मासिक धर्म स्वच्छता एवं सेनेटरी अपशिष्ट प्रबंधन’ विषय पर विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। आयोजन में महिलाओं को जागरूक करने के लिए सभी प्रतिभागी लाल रंग की साड़ी एवं सूट पहनकर आईं। महापौर ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान ने देश में स्वच्छता की जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि पहले महावारी पर खुलकर चर्चा नहीं होती थी, लेकिन आज समाज इस विषय पर अधिक संवेदनशील और जागरूक हो रहा है।

महापौर ने सभी उपस्थित एमआईसी सदस्य, पार्षदों,अधिकारियों, विशेषज्ञों, स्वच्छता दीदीयों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से अपील की कि वे सेनेटरी पैड के उचित निपटान की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि रायपुर को स्वच्छता रैंकिंग में ऊंचा स्थान मिल सके।

स्वच्छता और स्वस्थ जीवनशैली पर जोर

कार्यशाला में एमआईसी सदस्य (स्वास्थ्य) गायत्री सुनील चंद्राकर ने बताया कि सेनेटरी अपशिष्ट को सामान्य कचरे से अलग रखना आवश्यक है। इसे पीले रंग के बैग या विशेष डिब्बों में संग्रहित किया जाना चाहिए ताकि इसका सही निपटान किया जा सके। उन्होंने कहा कि जब हम मासिक धर्म स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन को गंभीरता से लेंगे, तभी हम स्वस्थ और जागरूक समाज की ओर बढ़ पाएंगे।

महावारी में स्वच्छता और संतुलित आहार जरूरी

कार्यशाला के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका पाठक ने कहा कि महावारी कोई अशुद्धि नहीं बल्कि एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसे सकारात्मक रूप से अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता, संतुलित आहार और हल्के व्यायाम का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।

कार्यशाला का संचालन नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणिग्रही ने किया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य डॉ. अनामिका सिंह, सुमन अशोक पांडेय, सरिता आकाश दुबे, पार्षद रामहिन कुर्रे और प्रमिला बल्लाराम साहू भी उपस्थित रहे।

कार्यशाला के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने महापौर के साथ जागरूकता संदेशों वाले बैनर और तख्तियों के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाया।

स्वच्छता अभियान के तहत वर्षभर होंगे कार्यक्रम

नगर निगम द्वारा पूरे वर्ष विभिन्न स्वच्छता जागरूकता गतिविधियों और आयोजनों को ‘रेड डॉट’ अभियान के अंतर्गत किया जाएगा। इस पहल के जरिए महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता और सेनेटरी अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments