रायपुर नगर निगम सभापति ने वार्ड 13 की नाली सफाई का किया निरीक्षण, दिए सुधारात्मक निर्देश

रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने जोन क्रमांक 2 के राजीव गांधी वार्ड 13 में बारिश पूर्व नालों और नालियों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। सभापति ने मौके पर संभावित जलभराव और अवरोधों को दूर करने के लिए कई सुधारात्मक निर्देश जारी किए।
प्रमुख निर्देश:
- नालों पर बने अवैध पाटों को हटाने और व्यवस्थित सफाई करने का आदेश।
- नाले पर बने मकानों के मालिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश।
- देवेन्द्र नगर क्षेत्र में जलभराव रोकने के लिए नई पुलिया निर्माण का प्रस्ताव।
- टिम्बर भवन से गुजराती स्कूल मार्ग तक बारिश में गंदे पानी की निकासी के लिए नया नाला बनाने का निर्देश।
- वार्ड 13 में टूटे-फूटे नालों की मरम्मत के लिए ₹3 लाख की राशि स्वीकृत।
- टोटीविहीन सार्वजनिक नलों में टोटी लगाने के लिए तत्काल कार्यवाही।
सभापति ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय के समीप जाम नाले की सफाई करने और पारस नगर क्षेत्र के नाले की तली तक सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने देवेन्द्र नगर सेक्टर-3 में नाले के ऊपर बने मकानों के मालिकों को नियमानुसार नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश भी दिया।
नगर निगम द्वारा मानसून से पहले नालों और नालियों की सफाई तथा जलभराव रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि बारिश के दौरान जलभराव की समस्या को रोका जा सके। सभापति ने अधिकारियों से समयबद्ध तरीके से कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
इस दौरान उनके साथ वार्ड पार्षद एवं निगम वित्त विभाग के अध्यक्ष महेन्द्र खोडियार, जोन कमिश्नर डॉ. आर. के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता पी. डी. धृतलहरे तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
शहर में स्वच्छता बनाए रखने और जलभराव की समस्या से बचने के लिए नगर निगम की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें तथा किसी भी समस्या की सूचना नगर निगम को दें।